मेरे बाइक के साइलेंसर पर जंग लग गया था पर जब मैं इसका उपयोग किया पूरा जंग गायब हो गया।
जैसे की अपने वीडियो में देखा कि मैने अपनी बाइक का एक तरफ का साइलेंसर में रस्ट वैसे ही रखा और दूसरा वाला साफ किया आप उसमें फर्क एक दम साफ देख सकते हो वैसे मैं WD 40 को बहुत जगह use किया हु खाली बाइक नहीं सभी जगह जहां जंग लग हो या जाम हो।
Step 1: मैने 3 स्टेप में complete किया।
1 स्टेप --- पहले तो जंग वाले जगह को साफ कर लो या धूल हटा दो।
2 स्टेप --- उसके बाद spay करो कि वो जंग वाला जगह भीग जाए।
3 स्टेप --- उसके बाद कॉटन कपड़ा या कोई सा भी कपड़ा ले के साफ कर दो बहुत ही आसानी से निकल जाता है।
Thank You WD40